जौनपुर। योगी सरकार में संसाधन और स्टाफ की बेहद कमी के बाबजूद चिकित्सा सेवा बेहतर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुतवन,नेवढ़िया, जमालापुर बर्राह मे संसाधन और स्टाफ की कमी है। बाबजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा.अभिषेक सिंह के देखरेख मे चिकित्सा सेवा बेहतर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह पर रविवार दोपहर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें लुट्टुर सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह आदि के साथ गया। जिसमें लुट्टुर सिंह और प्रदीप सिंह का स्वास्थ्य का उपचार हुआ। डा.जया सिंह से आरोग्य मेले के उद्देश्य के बारे मे जाना गया तो उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। यह मेला प्रत्येक रविवार को लगेगा। इस बीच पता चला डा.जया सिंह को तीन दिन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतवन में अटैच कर दिया गया है। इस सिलसिले मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अधीक्षक डा.अभिषेक सिंह से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि संसाधन और स्टाफ के कमी के बाबजूद सीएमओ के कुशल मार्गदर्शन में चिकित्सा सेवा बेहतर है। स्टाफ और संसाधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय विभाग को डिमांड कई बार भेजा गया,लेकिन अभी तक अमल न हो सका। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह मे स्वीपर, चौकीदार, वार्ड ब्वाय,ए.एन.एम,एलए/ एलटी, स्टाफ नर्स, एलोपैथिक फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, एमबीबीएस डाक्टर आदि का पोस्टिंग न होने से चिकित्सा सेवा में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह पर डा.जया सिंह का चिकित्सा सेवा सराहनीय रहा, जिसका स्थानीय लोग चर्चा करते हैं। अब जया सिंह को तीन दिन के लिए गुतवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अटैक कर दिया गया। जिसका स्थानीय लोगों में मलाल है। फार्मासिस्ट में दिग्विजय नेवढ़िया से आये है। जो तीन दिन बर्राह में सेवा देंगे। कुल मिलाकर देखा जाय भारत देश का जुगाड खास मायने रखता है। योगी सरकार में भले ही संसाधन और स्टाफ की कमी है, जुगाड से बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ मरीजों को मिल रहा है। स्टाफ और संसाधन के अभाव की जानकारी के लिए जौनपुर सीएमओ से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गयी। लेकिन फोन उठा नहीं। इससे इस बात को समझा जा सकता है स्वास्थ्य महकमा बेहद लापरवाह है। आज जरुरत है बेहतर चिकित्सा के लिए स्टाफ के कमी को दूर किया जाय और संसाधन की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाय। जगदीश सिंह संपादक
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 