जौनपुर। 1.12. 2025, दिन सोमवार, जिले के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सड़क दुघर्टना में घायल बीएसएफ के जवान रणजीत राजभर पुत्र राम आसरे राजभर 35 वर्ष गांव निवासी चोरारी का प्राथमिक उपचार किया गया। बेहतर उपचार के लिए शाम 4 बजकर 5 मिनट पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधीक्षक डा.अभिषेक सिंह ने बताया कि चेहरे पर कई कटे,फटे चोट है,सूजन है। हाथ में चोट है। कहां कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बारे में एमटी नोनारी अभिषेक प्रजापति ने बताया कि चिकित्सा सेवा की 108 नंबर की गाड़ी को सड़क दुघर्टना की सूचना मिली, मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। बताया मौके पर पुलिस की 102 नंबर गाड़ी भी पहुंची। साथ मे अस्पताल आयी, उपचार की प्रक्रिया शुरू कराकर चली गयी। बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान ने बातचीत के दौरान बताया कि बीएसएफ में हवलदार है, झारखंड में तैनाती है। 15 दिन की छुट्टी पर घर आये है। इटाये मार्ग के रास्ते बनेवरा होते तरती रिश्तेदारी बाइक से जा रहे थे। बनेवरा में अचानक एक बच्चा आ गया। जिसे बचाने में गाड़ी असंतुलित होकर गिर गयी। जिससे घायल हो गये। इस बीच सूचना पर चोरारी ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि डब्बू दूबे अस्पताल पहुंचे और सेवार्थ कार्य में जुटे रहे। बीएसएफ जवान के सड़क दुघर्टना में घायल होने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य महकमे को सूचना दिये। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य और पुलिस विभाग सक्रिय हुआ और जवान को तत्काल उपचार मिल गया।
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 