BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहूं महोत्सव होना तय,समय आ गया है, हिन्दी दैनिक सतगुरु दर्पण ने बनाया मन, सबके सहयोग और साथ से नजारा होगा सबसे अलग

मड़ियाहूं महोत्सव होना तय,समय आ गया है, हिन्दी दैनिक सतगुरु दर्पण ने बनाया मन, सबके सहयोग और साथ से नजारा होगा सबसे अलग

जौनपुर। हिंदी दैनिक सतगुरु दर्पण मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के आम नागरिकों के सहयोग से मड़ियाहूं महोत्सव कराने के लिए मन बना लिया है। इसके लिए खास तैयारी की जायेगी। लोगों का सुझाव और मार्गदर्शन लिया जायेगा। मड़ियाहूं महोत्सव में स्थानीय कलाकारों का समागम होगा, जिसमें सैकड़ों गीत,संगीत के पुरोधा एक साथ तान छेड़ेंगे। हर फन के माहिर प्रतिभावान लोग अपने,अपने प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे।‌ विचार गोष्ठी होगा,सोहर,लाचारी, ठुमरी,कजली,कौवाली जैसे अन्य अनेकों गायन होगा,बादन में तरह,तरह के वाद्य यंत्रों का तरह,तरह का सुर से एक सुर बनकर लहरियों में तब्दील होगा। परंपरागत नृत्य मनमोहक होगा, स्कूलों,कालेजो, समाजसेवी संस्थाओं की भी अपनी,अपनी प्रस्तुति होगी, नगर पंचायत मड़ियाहूं, रामनगर, रामपुर, बरसठी, मड़ियाहूं आदि ब्लॉकों की भी अपनी,अपनी,झलक होगी,सबके विचार से कार्यक्रम स्थल और समय का निर्धारण होगा। स्वदेशी उत्पादो का मेला भी लगेगा। मड़ियाहूं महोत्सव होना तय है। समय आ गया है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino