BREAKING NEWS
Home / पूर्वांचल न्यूज़ / उत्तर प्रदेश सरकार किसानों, नौवजवानो को मायूस कर झूठा जश्न मना रही,योगी को नाकामियों की समीक्षा करनी चाहिए, प्रदेश मे गुन्डाराज कायम,रोजगार गारंटी योजना लागू करवाने के लिए आगामी 28मार्च को केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सुनील सिंह चौधरी लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों, नौवजवानो को मायूस कर झूठा जश्न मना रही,योगी को नाकामियों की समीक्षा करनी चाहिए, प्रदेश मे गुन्डाराज कायम,रोजगार गारंटी योजना लागू करवाने के लिए आगामी 28मार्च को केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सुनील सिंह चौधरी लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष

लखनऊ।
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह  ने  प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहां कि किसानों तथा नौजवानों को मायूस करके योगी सरकार झूठा जष्न मना रही है। उ0प्र0 सरकार”  योगी जी को एक वर्ष जष्न मनाने की बजाय अपनी नाकामियों की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बद से बदत्तर हो गयी, किसानों को राहत मिलने की बजाय उनका शोषण अधिक बढ गया हैं। प्रदेश  की सड़के  गडढामुक्त नहीं हुई। बुन्देलखण्ड का औद्योगिक विकास नहीं हुआ, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, स्वास्थ्य शिक्षा बद से बदत्तर, शिक्षा के स्तर में भारी गिरवाट, गुण्डाराज चरम पर सहित तमाम बुनियादी समस्याओं के कारण प्रदेश  खोखला होता जा रहा है जिसे योगी सरकार भूल चुकी और स्वयं ही अपनी पीठ थपथपाने के लिए अपनी एक साल की झूठी उपलब्धियां गिनाने का असफल प्रयास कर रही है क्योंकि प्रदेश  की जनता ने अभी हाल ही में हुये उपचुनाव में स्वयं मुख्यमंत्री को आईना दिखा चुकी है। 
योगी सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड बताते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश में साम्प्रदायिकता का मीठा जहर घोलने, किसानों का उपहास उडाने, गुण्डाराज कायम करने और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने जैसे  ही तमाम जन विरोधी कार्य कर रहे हैं।जिनके लिए योगी जी ने भरपूर मेहनत की और इनमें वह 100 प्रतिशत सफल हुये। इसलिए योगी जी को अपना अहंकार छोडकर प्रदेश की जनता के भले की सोचना चाहिए। किसानों, खेतिहर मजदूरों, महिलाओं तथा युवाओं के हित के लिए न तो योगी सरकार ने कोई कार्य किया और न ही कोई कार्ययोजना बनाई। माफिया और गुण्डाराज पूरी तरह प्रदेश में छाया हुआ है कानून का राज स्थापित करने में नाकाम हैं। 
जनता से झूठ बोलने की बजाय प्रदेश  के विकास के लिए कोई ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए जिससे प्रदेश का भला हो सके। लोकदल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए.28 मार्च को सभी ज़िला मुख्यालय पर बेरोज़गार नौजवानों का केंद्र व प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ ‘रोज़गार गारंटी योजना ‘लागू करने हेतु विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया।

About satgurudarpan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*