Home / खबर विशेष / खौफ का अंत, पूर्वांचल का डा़न बजरंगी हमेशा के लिए सो गया, बागपत जेल मे गोलीमार हत्या के मामले मे लोग योगी सरकार पर अंगुली उठा रहे,
खौफ का अंत, पूर्वांचल का डा़न बजरंगी हमेशा के लिए सो गया, बागपत जेल मे गोलीमार हत्या के मामले मे लोग योगी सरकार पर अंगुली उठा रहे,
मडि़याहू।जौनपुर। जनपद के मड़ियाहू तहसील के सुरेरी थाने, के पूरेदयाल कसेरु गांव के मूल निवासी अपराध जगत के बेताज बादशाह माफिया डान मुन्ना बजरंगी अब दुनिया मे नहीं रहे।बागपत जेल मे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना जंगल मे आग की तरह फैली। सहसा लोगों को यकीन नही हुआ। लेकिन धीरे,धीरे सोशल मीडिया और टीवी चैनल देख लोग पूर्ण आश्वस्त हो गये कि डान गोली का शिकार हो गया। मौत पर कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति बनी हुई है। आतंक का पर्याय बजरंगी के मौत को लेकर लोग तरह, तरह की प्रतिक्रिया कर रहे। कुछ लोग योगी सरकार को कटघरे मे.खड़ा कर रहे,और कह रहे है कि भले ही वह अपराधी था जेल मे बंद था। जहां उसकी हत्या कर दी गयी। आखिर जिम्मेदार कौन है। कुछ लोग यह कह रहे अपराधी था तमाम लोगों का सुहाग उजाड दिया था, तमाम बच्चे अनाथ हो गये थे। ऐसै मे काम तमाम हो गया ठीक हुआ। यह भी लोग कह रहे थे अपराधीओं की कोई जात नहीं होती। ये किसी के नही होते। खैर डान की पत्नी सीमा सिंह पति के हत्या की आशंका पहले ही जता चुकी थी। सरकार से सुरक्षा की फरियाद भी की थी। जिसे दरकिनार कर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना के तुरंत बाद बागपत जेल से जुडे़ कईओं को निलंबित कर घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये और मीडिया से बातचीत मे घटना से जुडे लोगों पर जाचोपरान्त संख्त कार्यवाही करने की बात कहे। सनसनीखेज घटना की सनसनी ने अपराध जगत मे खलबली मचा दिया है। वजरंगी के पैतृक गांव कशेरु मे लोगों मे शोक है। दरअसल मुन्ना अपराधी प्रवृति के थे।तमाम अपराध किये थे। इसलिए समाज मे अधिकान्शतः लोगों की निगाह से गिरे थे। जेल मे हत्या होने पर लोग योगी.सरकार पर अंगुली उठा रहे है।जेडीसिंह