BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मड़ियाहू स्टेशन पर सुविधाओं के लिए किसान यूनियन का धरना, केन्द्रीय रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया

मड़ियाहू स्टेशन पर सुविधाओं के लिए किसान यूनियन का धरना, केन्द्रीय रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया

मडियाहू (जौनपुर ) स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा स्टेशन पर पेयजल शौचालय व अन्य सुविधाओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया तथा 9 सूत्री मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार को भेजा गया।
रविवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया तथा केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। ज्ञापन में मडियाहू रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 का निर्माण शीघ्र पूरा कराने, जंघई से जफराबाद के बीच सभी स्टेशनों पर टीन सेट लगवाने ,सभी स्टेशनों पर शौचालय, बरसठी स्टेशन पर दोहरी रेल पटरी बिछाये जाने ,सभी स्टेशनों पर 24 घंटे बिजली पानी की व्यवस्था व मड़ियाहूं स्टेशन पर बने शौचालयों में व्याप्त गंदगी आदि को लेकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सीताराम, मेवालाल, बिनय, कमलेश ,शारदा लीलावती इंद्रावती शीला, सरोज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनाथ यादव संचालन धर्मराज पटेल ने किया। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपी प्रभारी अतुल्य कुमार पांडे भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

About jaizindaram