जौनपुर। जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह के पाली हाउस में जरबेरा के फूल खिले है। जलालपुर राजेपुर मार्ग स्थित चौरा माता के म़ंदिर के पास सेहमलपुर गांव स्थित पाली हाउस लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। लगभग तीन बीघे मे बने इस हाउस मे हजारों पौधे लगे है। असंख्य फूल खिले है। इस समय फूल तोड़कर फेंका जा रहा है। पत्तियां तोडी जा रही है। पाली हाउस मे काम करने वाले रामकिशुन यादव ने बताया कि जरबेरा का फूल शादी. विवाह के अवसर पर सजाने मे उपयोग होता है. इस समय मांग न होने से फूल तोड़कर फेका जा रहा है।पत्तियां थोडी़ जा रही। ताकि पौधा सुरक्षित रहे और आगे फूल खिलता रहे। विधायक के भाई नागेंद्र सिंह ने बताया कि पाली हाउस मे लगे जरबेरा का फूल लखनऊ और वाराणसी के मंडी में भेजा जाता है।प्रतिदिन लगभग छह से सात हजार फूल तोडे जाते है। एक फूल लगभग सात रुपयें मे बिकता है। अंकित यादव ने बताया कि जब भी विधायक जी गांव आते है पाली हाउस मे जाते है पौधों को देखते है और काम करने वालो को आवश्यक सुझाव देते है। काश जफराबाद के किसान भी जरबेरा के फूल की खेती करते तो उनकी माली हालत अच्छी बनती। जेडीसिंह