BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / स्वच्छ भारत मिशनः खाना खाने से पहले,शौच के बाद साबुन से हाथ जरुर धुले, खुले मे मल त्याग से पोलियो व अन्य बीमारी फैलने का खतरा, डा. आलोक सिंह

स्वच्छ भारत मिशनः खाना खाने से पहले,शौच के बाद साबुन से हाथ जरुर धुले, खुले मे मल त्याग से पोलियो व अन्य बीमारी फैलने का खतरा, डा. आलोक सिंह

रामनगर।जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर विशेष जोर है। शासन, प्रशासन खुले मे शौच प्रथा  पूरी तरह से बंद हो ऐसा प्रयास कर रही है। घर, घर शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दे रही है।  देखा जा रहा है बहुतों लोग शौचालय मे मल का त्याग कर रहे है तो बहुतों लोग खुले मे शौच कर रहे है। नहर की सड़क और गांव के सड़क किनारे लोग खुले मे शौच करके गन्दकी कर रहे है।खुले मे शौच करना बीमारी को बढ़ावा देना है। सतगुरु दर्पण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामनगर डा. आलोक सिंह से खुले मे शौच से होने वाली बीमारियों के बारे मे बातचीत किया तो उन्होंने कहां कि खुले मे शौच से वेक्टर जनित रोग फैलने का खतरा रहता है। कहां कि संकामक बीमारी, डायरिया, हेपटाइटिस ए,कालरा, पोलियो इत्यादि बीमारी फैल सकती है।उन्होंने कहां कि खाना खाने से पहले,शौच के बाद साबुन से जरुर हाथ धुले। स्वस्थ मानसिकता मे स्वस्थ विचार का सृजन होता। स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बने और स्वछता की ओर अपने कदम को बढ़ाये। खुले मे शौच न करे। जेडीसिंह

About jaizindaram