BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / शराबी के आतंक से अधिकारी. कर्मचारी परेशान, खण्ड विकास अधिकारी ने थानाध्यक्ष नेवढ़िया को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कहीं

शराबी के आतंक से अधिकारी. कर्मचारी परेशान, खण्ड विकास अधिकारी ने थानाध्यक्ष नेवढ़िया को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कहीं

रामनगर। जौनपुर। स्थानीय ब्लाक परिसर  में एक शराबी के आतंक से अधिकारी,कर्मचारी परेशान रहे। शुक्रवार लगभग तीन बजकर बीस मिनट पर एक शराबी परिसर मे घुसा और लोगों को गाली .गलौज देने लगा। कर्मचारी लल्लू राम ने किसी प्रकार शराबी को परिसर से बाहर निकाला। खण्ड विकास अधिकारी  रामचरित्र यादव  ने बताया कि यह ऐसा शराबी है जो अक्सर शराब पीकर उत्पात मचाता है। लोगों को गाली. गलौच   देता हैl आज परिसर मे आया शराब पीये था। गाली दे रहा था। इस परिपेक्ष्य मे खण्ड विकास अधिकारी नेवढ़िया थानाध्यक्ष को  पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कहे। रामनगर के प्रधान धर्मेंद्र यादव ने बताया कि एक शराबी शराब के नशे मे धुत्त होकर अनावश्यक लोगों को गाली. गलौज देता है। जिसकी कई  बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है। इस सिलसिले मे रामनगर प्रमुख अरविंद सिंह से जब बातचीत हुई तो उन्होंने स्थानीय मामला बताया। कुछ लोगों ने दबी जुबान से कहां यह शराबी अक्सर शराब के नशे मे धुत्त रहता है। ब्लाक और अस्पताल परिसर मे घुसकर ताडंव करता रहता है।वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे थे कुछ लोग ऐसे है जो इस शराबी को शराब पीने के लिए पैसे देते रहते है। जब उत्तपात मचाता है तो बेहद खुश होते है। खास बात है कि शराब का ठेका भी ब्लाक से कुछ दूरी पर है. 

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino