मडियाहू।जौनपुर। जब हैरत में पड़ गया प्रशासनिक अमला।सोमवार का दिन था। दिन के लगभग ग्यारह बज रहे थे।किसानों की भरष्टाचार की शिकायत पर स्थानीय विधायक डा.लीना तिवारी एसडीएम और राजस्व कर्मीओ के संग बैठक के लिए स्थानीय तहसील सभागार में पहुँची।लेखपालों से जब पूछी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम पर धन उगाही क्यों हो रही।फार्म के सौ रुपये क्यों लिए जा रहे है।बात सुनने के बाद किसी के पास कोई जबाब नहीं था। सबकी बोलती बंद।विधायक ने कहा कि सुधर जाइए वरना कार्यवाही के लिए बाध्य होना होगा। जब उन्होंने कहां कि एसडीएम को हटाने का षडयंत्र चल रहा है।अच्छे लोगों का विरोध होता है। यह भी कहा जब उपजिलाधिकारी ठीक से काम नहीं करेगे तो वह भी जायेंगे।
उप जिलाधिकारी मोती लाल यादव ने किसान सम्मान योजना के बारे में विस्तार से अपने मातहतों को समझाया और बताया कि क्षेत्र से वसूली की शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर
संजय शुक्ला,संतोष दुबे, बरूण दुबे,डा.वेद सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।