मडियाहूं (जौनपुर ) मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद ने मडियाहूं विधानसभा के सभी 345 भाजपा बूथ अध्यक्षों को निशुल्क रेडियो का वितरण नगर के विजय कोल्ड स्टोर में किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ।भाजपा को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय मंडल, सेक्टर तथा बूथ अध्यक्षों को जाता है। शुरू से ही हमने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है। जितना भी हो सकता था मैंने क्षेत्र का विकास किया है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय चंद पटेल ,शमशेर सिंह ,विस्तारक अविनाश कुमार ,सन्तोष दुबे, राजकृष्ण शर्मा, डा.अजय सिंह,संतोष पांडे प्रधान सहित सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।