BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / इटियाबीर गांव का राधाकृष्ण मंदिर लोगों के आस्था का केन्द्र,कर भला तो हो भला

इटियाबीर गांव का राधाकृष्ण मंदिर लोगों के आस्था का केन्द्र,कर भला तो हो भला

मडियाहू।जौनपुर।स्थानीय तहसील से पूर्व दस किलोमीटर की दूरी पर सीतमसराय,इटाए मार्ग स्थित इटियाबीर गांव का राधा कृष्ण मंदिर लोगों के आस्था का केन्द्र है।पूज्य महाराज श्री श्याम दास जी विगत सत्तर वर्षों से साधनारत है।पूज्य महाराज जी कहते है कर भला तो हो भला यानि कि जब हम दूसरों का भला करेगे तभी हमारा भला होगा। उन्होंने कहां कि धर्म पथ पर चलना कठिन कार्य है। सत्य ही परमात्मा है।सत्य बोलना चाहिए।सत्य का अनुसरण करना चाहिए।सत्यवादी राजा हरीशचंद्र के सत्य दर्शन से हमें सीख लेना चाहिए। महाराज के शिष्य महंत मुरलीधर दास ने कहा कि इटियाबीर का राधाकृष्ण मंदिर अति प्राचीन है।जहां अनेकों संतों ने तपस्या की है।उन्होंने कहां कि पूज्य गुरु महाराज बाल वरमचारी है। कई
वर्षो तक हरिद्वार,बद्रीनाथ,केदारनाथ,गौमुख,अमरनाथ सहित भारत के तमाम तीर्थ स्थानों पर पैदल यात्रा कर भगवान की अनुभूति का अनुभव किये है।जेडी सिंह

About jaizindaram