BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मासूम जान की मौत पर कष्ट, फांसी पर झूली माँ को लोग कोश रहे

मासूम जान की मौत पर कष्ट, फांसी पर झूली माँ को लोग कोश रहे

जौनपुर। नेवढिया थाने के दीपापुर गाँव में घटित घटना पर लोग दुखी है। आरुषी की मासूमियत मौत पर सभी को पीड़ा है। उसकी माँ पुष्पा को सभी कोश रहे। खुद फांसी पर झूल गयी और मासूम बच्ची की गला घोट हत्या कर दी। गांव में दरवाजे पर लोगों की भीड़ रही। सबका मन दुखी था। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही थी। थानेदार बंशबहादुर सिंह लोगों से पूछताछ कर रहे थे।शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

About jaizindaram