जानिए पत्रकार ओमप्रकाश सिंह के मीडिया जगत का सफर
जौनपुर। हिंदी पत्रकारिता में लम्बे समय से एक स्तम्भ के रूप में स्थापित जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह को भाजपा ने प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट में रख कर जिले का मान बढ़ाया है।
मिलनसार सहयोग भावना से ओत प्रोत व्यक्तित्व के धनी ओम प्रकाश सिंह ने 1980 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था वे सबसे पहले जयदेश अख़बार से जुड़कर गरीबों मजलूमों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया 1982 से 1984 तक वाराणसी से प्रकाशित गांडीव समाचार पत्र के जिला प्रतिनिधि बने १९८४ से 1990 तक दैनिक आज में काम किया। 1990 से लेकर 2016 तक जौनपुर जनपद के व्यूरो चीफ के पद पर रहते हुए जौनपुर के राजनीतिक सामाजिक और प्रशासनिक पहलुओं पर अपनी कलम निर्विवाद रूप से चलाया। जौनपुर के पत्रकारों के बीच एक अलग छवि रखने के साथ आमजन से भी मजबूत जुड़ाव रखा। पत्रकारिता की यात्रा से अवकाश प्राप्त करने के बाद अपने सामाजिक अनुभव और सशक्त व्यक्तित्व के बल पर समाजसेवा का संकल्प लिया। इस संकल्प को सकारात्मक स्वरूप देने के लिए वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाथों से पार्टी की सदस्यता लिए। सदस्यता के बाद पार्टी के सभी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी भी करते रहे। एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को अपने सामर्थ्य अनुसार मजबूती प्रदान किया।
उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा सक्रियता तथा मीडिया जगत में उनके लंबे अनुभव को दृष्टि गत रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने उनको प्रदेश भाजपा का मीडिया पैनलिस्ट बना दिया। डॉ पांडेय जी को भी सादर आभार। आशा ही नही हम सभी शुभचिंतकों को पूर्ण रूप से विश्वास है कि ओम प्रकाश सिंह इस पद की महत्ता को पार्टी और जनता के बीच सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्थापित करने में सफल होंगे।
मीडिया पैनलिस्ट बनाये जाने के बाद से उन्हें लगातार बधाईयां दी जा रही है पत्रकार संघ के पत्रकार चन्द्रेश मिश्रा, कपिला देव मौर्य, लोलारक दूबे, मधुकर तिवारी, राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, मनोज वत्स, शंभू नाथ सिंह, राकेश कान्त पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, सहित शिक्षक नेता रमेश सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, रत्नाकर सिंह, बशिष्ठ नारायन सिंह, शशि मोहन सिंह, अजीत सिंह, फोटो ग्राफर अजीत बादल आदि ने बधाई ज्ञापित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
शिराजे हिन्द डाट काम राजेश श्रीवास्तव