वाराणसी। सुशील कुमार शर्मा नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ब्रैन्ड एम्बेसडर द्वारा जगदीश प्रसाद सिंह सुरही फूलपुर वाराणसी उत्तरप्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिला वाराणसी से ब्रान्ड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।अपेक्षा की गयी है कि नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पिछले पांच वर्ष की उपलब्धियों को pr0ud modiअभियान द्वारा जिला वाराणसी के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है।मोदी जी के नमामि गंगे के कार्यक्रम का प्रचार करना है। श्री सिंह के मनोनयन पर अरुण कुमार मिश्र,मुन्नु गुरु,भाजपा महामंत्री नेवढिया मंडल, जौनपुर, सुनील सिंह डौडी छेतरीय कार्य समिति सदस्य काशी,आकाश सिंह,जगरनाथ राजभर,हरीशचंद्र पान्डे य,ओमप्रकाश मोदनवाल आदि ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है। जेडी सिंह
tweet
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 