BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / बसपा शोषण नीति वाली पार्टी,मोदी जी को चाहते हैं हर समाज के लोग

बसपा शोषण नीति वाली पार्टी,मोदी जी को चाहते हैं हर समाज के लोग

जौनपुर।मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बीपी सरोज ने नेवढिया मंडल के कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन को तरती में संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी को कमजोर न समझे। जोश में होश न खोवे।उत्साह जरूरी है।लेकिन सतर्क रहें।उन्होंने कहा कि बसपा शोषण नीति वाली पार्टी है।कहां कि जातिवादी विचारधारा से उपर उठकर राष्ट्र के विषय में सोचें।उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जहां संस्कार सिखाया जाता है।कहां कि प्रधानमंत्री दोबारा मोदी जी होगे।पूर्ण बहुमत की केन्द्र में सरकार होगी।कार्यकर्ताओ को उत्साहित करते हुए कहां कि चुनाव जीता दीजिये हर कार्यकर्ता सांसद होगा।मै सेवक बनकर रहना चाहता हूँ।मार्गदर्शन में काम करुगा।हमें पैसा कमाने का लालच नहीं है।भगवान का दिया सबकुछ है।दिल से इच्छा है सिर्फ जनता के बीच रहू जनसेवा करता रहूं।आगाह किया कि बहुरूपिये से सावधान रहें।कहां कि मोदी जी को हर समाज के लोग चाहते हैं।इस अवसर पर भाजपा विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस राष्ट्र को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने कहां कि जिधर देखिये विकास दिख रहा है।मौके पर जफराबाद विधान सभा प्रभारी विनय कुमार सिंह,अरुण कुमार मिश्र,मुन्नु गुरु,दयाशंकर सिंह,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,लुट्टुर सिंह,पंकज गुरु,पिन्टू तिवारी,विजय कुमार पटेल आदि सहित मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino