BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मैहर मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया

मैहर मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया

जौनपुर। परमानतपुर स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली मंदिर में प्रातः माँ का भव्य श्रृंगार व कलश पूजन प्रारम्भ के बाद माँ के दिव्य दर्शन हेतु श्रद्धालुजन की भीड़ जनपद ही नहीं प्रदेश के अन्य जनपदों से कतार बद्ध मैया की जयकारा लगाते दर्शन के लिए आते रहे। मंदिर में नवरात्र के नवमी के दिन देवी कलश एवं हवन पूजन के बाद कन्या देवी रूपी नौ कन्याओं व बाल रूपी हनुमान जी को खीर-पूरी खिला कर नव-देवियों व हनुमानजी से आशीर्वाद प्राप्त कर भक्तों के द्वारा भारी भीड़ व घण्टों की गूँज से मंदिर परिषद पूरा भक्ति मय हो गया।
रामनवमी पर राम दरबार में मध्याह्न 12 बजे भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचन्द्र जी का जन्मोत्सव मनाया गया। भक्तों व महिलाओं द्वारा सोहर व नाचगानों से पूरा वातावरण राममय हो गया।
महन्थ सूर्य प्रकाश जायसवाल ने इस अवसर पर आये राष्ट्रीय सिख संगत सहसंगठन मंत्री सरदार जसवीर सिंह, नरायण दास, नीतू सिंह, त्यागी, सुशील यादव को सम्मान देकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी-प्रज्ञाप्रवाह, रविकान्त जायसवाल, कुवर शेखर गुप्ता, गौरव जायसवाल, अजय जायसवाल, नीतिन जायसवाल, पवन जायसवाल एवं भक्तगण उपस्थीत रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino