BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / पुलिस की पाठशाला: जौनपुर पुलिस अधीक्षक शिक्षक की भूमिका में दी बच्चों को सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी

पुलिस की पाठशाला: जौनपुर पुलिस अधीक्षक शिक्षक की भूमिका में दी बच्चों को सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी

पुलिस की पाठशाला

बच्चों में पुलिस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने को शुरू की गयी ’’पुलिस की पाठशाला’ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा ली गयी क्लास ’

जौनपुर। आज जनपद के रजा डीएम शीया इंटरमीडिएट कॉलेज मंडी नसीब थाना कोतवाली में श्री आशीष तिवारी,पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा बच्चों के बीच पहुंच कर पुलिस की पाठशाला आयोजित की गयी।

श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है । आज पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में उक्त स्कूल में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को स्वयं की सुरक्षा एवं अपने साथ आने वाले अन्य छोटे बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उपयोगी बाते बतायी गईं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर बिल्कुल अध्यापक के रोल में नजर आए और बच्चों को बहुत सी जानकारियां दी।

साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनका पालन करने पर होने वाले लाभ एवं पालन नहीं करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे गये, जिनके जवाब देने वाले बच्चों को महोदय द्वारा सम्मान्नित किया गया एवं बच्चों के माता-पिता से मुलाकात भी की गयी। महोदय द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा,वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से बता सकेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पुलिस प्रति जागरूक बनाते हुये जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और कामयाब बनाये जाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री अलमडार नजर, प्रिंसिपल एवं जावेद सुल्तान, प्रबंधक द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रवक्ता श्री सैयद मोहम्मद अब्बास, श्री हसन सईद, श्री जाकीर वास्ती, श्री आजम खान एवं नागेंद्र यादव आदि अध्यापकगण के साथ छात्र-छात्राओं नें पुलिस की पाठशाला में सम्मिलित होकर पुलिसिंग,काम काज के बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त की।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino