जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा के सपा,बसपा गठबंधन प्रत्याशी टी – राम मड़ियाहू विधानसभा के भानपुर .सुरेरी में जनसम्पर्क बैठक को संबोधित करते हुए कहां कि आपसी भाईचारे से जीवन सुगम बनता है।पवित्र भावना रख एक दूसरे के सहयोगी बने। प्रेम पूर्वक रहन, सहन से मानवता का जन्म होता है। उन्होंने कहां कि गठबंधन बेहद मजबूत है। पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने कहां कि विरोधी गठबंधन से परेशान है। लक्ष्य गठबंधन का सफल होगा।ऐसी पूरी संभावना है। जनसम्पर्क बैठक में डा.शिवधारी, मफूज अली, .मुमताज अंसारी, .भीम यादव .तीर्थराज पटेल .कैलाश यादव .आत्माराम गौतम .विजयबहादुर पटेल .रामाँ कान्त यादव.मुन्ना लाल प्रधान आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।जेडी सिंह
About jaizindaram
Related Articles
भूमि विकास बैंक मड़ियाहूं के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर डा.अजय सिंह को किया गया सम्मानित
5 days ago
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 