BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मोदी जी ने विजयी भव: का दिया आशीर्वाद, केपी और बीपी सरोज की मझधार मे फसी नैया पार होने की संभावना,किरन श्रीवास्तव ने माननीय का किया अभिवादन

मोदी जी ने विजयी भव: का दिया आशीर्वाद, केपी और बीपी सरोज की मझधार मे फसी नैया पार होने की संभावना,किरन श्रीवास्तव ने माननीय का किया अभिवादन

जौनपुर। जिले के कुद्दूपुर गांव में आज भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये रहे।आस्था के लोगों का जमघट था।प्रसाशन की चौकसी के बीच जनसभा हुई। मोदी को सुनने लाखों लोग आये थे। अभिवादन कर माननीय ने जनसमुदाय को संबोधित करना शुरु किया और धुरविरोधी कांग्रेस को वैचारिक परिवेश बना धाराशाही किया। बुआ,और बबुआ की गठबंधन की राजनीति को फ्लाप बताया।भाजपा विजयी भव का आशीर्वाद दिया।मोदी जी के आने के बाद भाजपा के फिजा में बदलाव आया है।उम्मीदवार सदर केपी सिंह और मछलीशहर वीपी सरोज को चुनावी आक्सीजन मिल गया। मझधार में फसी नैया पार हो सकती है। अपार भीड़ से मोदी अभिभूत थे। भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव ने मोदी जी का अभिवादन किया।   जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino