वाराणसी। काशी विश्वनाथ की महिमा से मोदी जी फिर दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे है।कुदरत का करिश्मा दिख रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने है।एग्जिट पोल जो टीवी चैनलों ने दिखाये है उससे तो लग रहा है भारत देश भगवामय हो गया है। जनता ने राष्ट्रवाद और विकास को तवज्जों देते हुए मोदी जी को अपना नेता माना। भाजपा नेता पहले से बोलते आ रहे है अबकी तीन सौ पार। तमाम सर्वे रिपोर्ट भी यही कह रहे है। देश में खुशहाली छायी है। टीवी चैनलों से लोग चिपके नजर आ रहे है। हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे अक्सर सही साबित होते आ रहे है। इसलिए उम्मीद है मोदी जी दोबारा प्रधानमत्री बनेगें। जेडी सिंह
Home / खबर विशेष / महिमा बाबा विश्वनाथ की मोदी जी बनने जा रहे प्रधानमंत्री,भारत देश में छायी खुशहाली
About jaizindaram
Related Articles
भूमि विकास बैंक मड़ियाहूं के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर डा.अजय सिंह को किया गया सम्मानित
5 days ago
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 