BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / ईवीएम मशीन के मामले में झूठी अफवाह फैलाने वाले को जेल,पुलिस की हिदायत सोशल मीडिया में न फैलाए भ्रम

ईवीएम मशीन के मामले में झूठी अफवाह फैलाने वाले को जेल,पुलिस की हिदायत सोशल मीडिया में न फैलाए भ्रम

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही: एसपी

जौनपुर। सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी, हैकिंग व मशीनो को ले आने, ले जाने की खबरे तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले पर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन के मुड में आ गया है। एसपी आशीष तिवारी ने आज ऐसे लोगो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो इस तरह की पोस्ट अपने सोशल साईट पर वायरल करेगा उसे बख्शा नही जायेगा। ऐसे ही  एक मामले में मंगलवार को लाइनबाजार पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किया है।
एसपी ने जिले की जनता से अनुरोध किया है कि इस तरह की खबरे  पूरी तरह से असत्य और बेबुनियाद है। यह अफवाह फैलाने के लिए किया जा रहा है। ऐसी खबरो पर ध्यान न दिया जाय। उन्होने बताया कि ऐसा ही एक पोस्ट नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरमस्त मोहल्ले के निवासी फैजान खान पुत्र इरशाद अली ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस मामले में लाइनबाजार थाने की पुलिस ने उसे पचहटिया तिराहे से गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धारा 171 जी व 67 आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino