BREAKING NEWS
Home / पूर्वांचल न्यूज़ / भुसे में रंखे दो चोरी की मोटर साइकिल के साथ चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भुसे में रंखे दो चोरी की मोटर साइकिल के साथ चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करते समय एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद।

जौनपुर। 1,6,2019। जारी प्रेस नोट मे पुलिस ने बताया कि आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत  प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय टीम एक मोटर साइकिल चोर को मोटर साइकिल चोरी करते समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आज दिनांक 31/05/19 को सब्जी मंडी में एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठकर गाड़ी को लाँक खोलने का प्रयास कर ही रहा था कि उसको पकड़ा गया और तलाशी ली गयी तो उसके पास से डुप्लीकेट चाबी मिली और वो जिस गाड़ी को खोल रहा था वह दूसरे व्यक्ति की थी। शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति ने दो मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया जिसे वह अपने घर भुसे में रखा था। उसकी निशानदेही पर उक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

बरामदगी विवरण

1.मोटरसाइकिल संख्या यू.पी. 62 एबी 1628 हीरोहोन्डा स्पलेन्डर सम्बन्धित मु.अ.स. 195/19 धारा 379 भादवि थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर।

  1. वाहन संख्या यू.पी. 62 एडी 0607 सम्बन्धित मु.अ.सं. 230/19 धारा 379 भादवि थाना           मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

  1. बृजेश कुमार पुत्र रामजीत निवासी कबीरपुर थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. नि0 अनिल कुमार सिंह, प्र0नि0 थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।
  2. उ0नि0 अमरजीत चौहान थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
  3. का0 अमित सिंह, कां. शिव सिंह थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino