BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नेवढिया के एस.आर.एल माडल स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन,समा ऐसा कि लोगों का दिल बाग-बाग हो गया

नेवढिया के एस.आर.एल माडल स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन,समा ऐसा कि लोगों का दिल बाग-बाग हो गया

अखिल भारतीय काव्य सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं से खूब लूटी वाहवाही

नेवढ़िया(जौनपुर) रामनगर विकास खण्ड के उत्तरपट्टी गाँव में  स्थित एस.आर.एल मॉडल स्कूल में मंगलवार की रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी,अपनी स्वरचित रचनाओं के पाठ से उपस्थित लोगों के दिल को बाग.बाग कर दिया। आनंंदमय वातावरण में लोग कविता का रसास्वादन करते रहे।कवियों  में महाकवि होरीलाल “अशान्त”,राष्ट्रीय कवि कमलेश मिश्र(राजहंस),राधेश्याम भारती,सभाजीत द्विवेदी  (प्रखर)अरविंद सिंह(बेहोश),रामसमुझ भास्कर,निडर जौनपुरी,अहमद आजमी,इंदु सुल्तानपुरी,अमरनाथ गौतम आदि ने अपने अपने काव्य पाठ को श्रोताओं के सामने प्रस्तुत करके कार्यक्रम के अंत तक लोगों को  अपने अपने स्थान पर बैठने पर विवश कर दिया। कवियों ने कभी व्यंग काव्य तो कभी हास्य काव्य तो कभी देश भक्तिगीत काव्य को प्रस्तुत करके मौजूद सैकड़ो श्रोताओं से वाहवाही बटोरते रहे।कार्यक्रम की शुरुआत चर्चित कवित्री विभा सिंह ने सरस्वती मां के वंदना गीत से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघन तिवारी ने किया और संचालन कमलेश मिश्र(राजहंस) ने किया।इस अवसर पर हौसला प्रसाद शुक्ल, जटाशंकर शुक्ल, चिंतामणि मिश्र, प्रधान शिव शंकर सिंह, सत्यदेव राम, धर्मदेव चौबे, कैलाश नाथ, संजय तिवारी, रमेश चंद्र वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino