सुजानगंज (जौनपुर) 18 अक्टूबर।प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि है की‘रामराज्य को लाना है,तो मानव धर्म अपनाना है अच्छे समाज के निर्माण के निमित्त जन-जन को मानवता का पाठ पढ़ाते हुऐ जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था,मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज कल सायंकाल पराहित ग्राम सभा में भूस्वामी श्री शीतला प्रसाद यादव के खेत पर पधारे। भाई-बहनों व बच्चों ने फूल-मालाओं,दीप प्रज्वलित कलशो तथा बाजे-गाजे के साथ यात्रा के 86वें पड़ाव पर हार्दिक स्वागत किया। अपने सत्संग सम्बोधन में महाराज जी ने कहा कि प्रेमी भाई-बहनों!मानव तन में आकर सबसे पहले हमको मानव धर्म अपनाना होगा। सत्य,दया,करुणा,प्रेम,अहिंसा आदि मानवतावादी गुणों को अपना कर ही हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस मनुष्य शरीर में ईश्वर का अंश जीव यानि रूह विद्यमान है। जिसके कारण आपका जीवन चल रहा है। स्वांसों की पूंजी दिन ब दिन घटती चली जा रही है। आपको साधू नहीं बनना,घर परिवार, बाल-बच्चे नहीं छोड़ना। खेती दुकान दफ्तर का काम करते हुये सुबह शाम मे घण्टा, दो घण्टा,समय निकाल कर भगवान का सच्चा भजन कर लें। क्योंकि हमने शरीर को तो सुबह दोपहर शाम भोजन दिया और आत्मा का भोजन भजन है। यह तो कभी दिया नहीं। भजन करने की युक्ति महात्मा जन ही बता सकते हैं जिन्होंने अपनी आत्मा को जगा लिया हो यानि नाम सिद्ध कर लिया हो। लेकिन इसके लिये शाकाहारी होना अनिवार्य है। भजन होय नहिं तामस देहा।’’
संत जी ने कहा कि अपने बनाये हुये ईंट पत्थरों के मंदिर,मस्जिद में हम नहा धोकर जाते हैं कि यह भगवान का मन्दिर है। परन्तु भगवान के बनाये हुये मनुष्य मन्दिर में आप मांस का लोथड़ा डालते हो,शराब के कतरे डालते हो तो कुदरत सख्त सजा देने को तैयार है। हमारे गुरु महाराज परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने सन 70 के दशक में कह रखा है कि तुम्हारे कर्मों से ही पहले बीमारी की हवा चलेगी फिर बीमारी की आंधी आयेगी उसके बाद बीमारियों की सुनामी चलेगी। तब तुम्हारी संभाल कैसे होगी? इसलिये हमारी आप सबसे अपील है कि कुदरती मार से बचने के लिये शाकाहार को अपनायें तथा शराब आदि से परहेज करें।
उन्होंने कहा आगामी 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक मथुरा में दादा गुरु जी का 77वाँ पावन वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला आयोजित होगा,उसमें पधारियेगा। शान्ति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया।
इस अवसर पर ऋशिदेव श्रीवास्तव,राम पदारथ,आयोजक शीतला प्रसाद यादव, ग्राम प्रधान विनोद कुमार सरोज,छत्रपाल गुप्ता,अमर सिंह,जगदीश,राजेन्द्र प्रसाद मौर्य,गोवर्धन लाल आदि उपस्थित रहे।
Home / सुर्खियां / रामराज्य लाना है तो मानव धर्म अपनाना होगा, भोजन किया लेकिन भजन नही किया,बीमारी की हवा, आंधी,फिर सुनामी चलेगी,शाकाहारी बनिये जीवन का कल्याण होगा, पंकज महाराज