रामनगर। जौनपुर। पंंचभूूत का शरीर है।जिसमेें जीवात्मा एक निश्चित समय तक हरि के इच्छा तक मौजूद रहती है।राम बुुलावा आया तो जाना पड़ेगा। यश और कीर्ति सदैव व्यक्तित्व और कृृतित्व की पहचान होती है। क्षेत्र के करमौवा नेवढ़िया गाँव निवासी हिमताज परिवार के मुखिया ओमनारायण पाण्डेय की सोमवार को सुबह 10 बजे लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोगो का द्वारिका भवन में अन्तिम दर्शन के लिये तांता लग गया । स्व. ओमनारायण पाण्डेय 82 वर्ष के थे। ओमनारायण पाण्डेय जी महान विभूूूति थे। आपने हिमताज परिवार को काफी उंचाई दी। हिमताज तेेल ही इस परिवार की पहचान रही। जिसे बढ़ावा देने में आपकी महत्वपूर्ण भूूमिका रही। नेेेवढिया मे शिक्षा की मजबूूूती के लिए आपके सराहनीय प्रयास को कभी भुुलाया नहीं जा सकता। आशीष शुक्ल, अरविन्दआशाराम उपाध्याय, चिन्तामणि मिश्र, दिनेश पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ शुक्ल, साहबलाल दुबे, दिनेश सिंह, पिन्टू तिवारी, अमरबहादुर दुबे, चंद्रशेखर पटेल, दीपक पटेल, उदय पटेल,आदि लोगो ने पाण्डेय जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुुए आत्मा की शाांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।