BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / हादसे में बचे लोग ब्रम्ह बाबा का करते है दर्शन,चढ़ाते है लड्डू,साहब बोले पहले बनेगा मंदिर,फिर होगा वसुही नदी पर पुल का निर्माण

हादसे में बचे लोग ब्रम्ह बाबा का करते है दर्शन,चढ़ाते है लड्डू,साहब बोले पहले बनेगा मंदिर,फिर होगा वसुही नदी पर पुल का निर्माण

 

जौनपुर।  हादसो से बचे लोग वसुही पुल स्थित ब्रम्ह बाबा स्थान पर आते है।माथा टेकते है।धूप, अगरबत्ती, लड्डू चढाते है। साथ ही पीपल छाव और नदी जल की वायु तरंगों का आनंद प्राप्त कर आत्मा को दिव्यता की अनुभूति कराते है। बाबा रामजीत ब्रम्ह स्थान के सेवक है। तपस्वी है।पुजारी है।गृहस्थ जीवन है।लेकिन दिव्य आत्मा है।बताते है गुरु महाराज कशेरु के है।जहां सिद्धपीठ महाबीर का मंदिर है।गुरु महाराज ने नामदान किया है।पायो जी मै पायो,  मै तो नाम रतन धन पायो। जौनपुर मिर्जापुर मार्ग के मड़ियाहू तहसील के सीर ग्राम पंचायत से बह रही वसुही नदी पर ब्रम्ह बाबा का स्थान है।दूर,दूर से लोग दर्शन पूजन के लिए आते है।खास बात है पुल से सिंगल बड़े वाहन एक ही एक बार में जा सकते है।इसलिए पुल के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार भी लगीं देखी जा सकती है।सावधानी के साथ पुल को आसानी से पार किया जा सकता है।आपाधापी मे वाहन चलाने वाले लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते है। बाबा कहते है वसुही  पुल के पास अनगिनत मौत हुई होगी।कहां कि जबसे ब्रम्ह बाबा  की सुबह-शाम पूजा होनी शुरू हुई है।सड़क दुर्घटना में कमी आयी है। बोले कि नया पुल निर्माण की नाप जोख करने आये उत्तरप्रदेश सरकार के लोगों ने कहां कि पहले ब्रम्ह बाबा का मंदिर बनेगा फिर बसुही नदी पर पुल।कहां कि ब्रम्ह बाबा की महिमा अपार है। हादसो में जिसकी जान बच जाती है।वह ब्रम्ह बाबा का दर्शन, पूजन करते है। लड्डू चढ़ाते है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino