जौनपुर। राम – नाम मुद मंगलकारी,
विघ्न हरे सब पातक हारी।
राम – नाम शुभ-शकुन महान,
स्वस्ति शांति शिवकर कल्याण॥॥
राम-नाम आनन्दित तथा कल्याण करने वाला है, रुकावटों को दूर करने वाला और पाप नष्ट करने वाला है। राम नाम शुभ एवं महान लक्षण है, शांति, मंगल, कल्याण एवं प्रसन्न करने वाला है।रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहू वाले के शोरुम का उदघाटन आगामी 25अगस्त दिन मंगलवार को के.सन्स के ठीक सामने कलेक्ट्री रोड़ जौनपुर उत्तर प्रदेश में होना सुुनिश्चचित है।भाजपा नेता विनोद सेठ ने कहां कि पहले राम का आह्वान किया जायेगा।जो कि आनंद के सागर हैै। मंगल करने वाले है।कष्ट हरने वाले है।राम नाम सुुखदाई भजो मेरे भाई।कहां कि 23अगस्त 2020 दिन रविवार को प्रातः9बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा तथा 24अगस्त दिन सोमवार को समापन, हवन एवं प्रसाद वितरण अपराह्न 2बजे से सायं 7 बजे तक होगा। 25 अगस्त को भव्य शोरुम का उदघाटन होगा।
Home / खबर विशेष / पहले होगी राम चर्चा फिर होगा रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहू वाले के भव्य शोरुम का जौनपुर शहर में उदघाटन