BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जौनपुर:: रामबली सेठ आभूषण भण्डार के नवीन भव्य शोरुम पर शुरु हुआ अखण्ड रामायण,यज्ञ में शामिल होने के लिए भगवान को किया गया आमंत्रित

जौनपुर:: रामबली सेठ आभूषण भण्डार के नवीन भव्य शोरुम पर शुरु हुआ अखण्ड रामायण,यज्ञ में शामिल होने के लिए भगवान को किया गया आमंत्रित

जौनपुर। शहर के कलेक्ट्री रोड पर के. सन्स के ठीक सामने रामबली सेठ आभूषण भण्डार के भव्य शोरुम में विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच रविवार 23 अगस्त को सुबह 10 बजे विधिवत भगवान की पूजा हुई। उन्हें यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। 11 बजे अखण्ड रामायण पाठ शुरु हुआ। 22 अगस्त को गुरुनाम के चर्चा के साथ सत्संग हुआ था। इस अवसर पर आये सभी अतिथियों का सत्कार किया गया।
इस बाबत युवा उद्यमी विनोद सेठ ने बताया कि जहां भी इस फर्म के शोरुम का उद्घाटन होता है। पहले गुरु नाम की चर्चा होती है और सत्संग होता है। इसके बाद भगवान राम की चर्चा में अखण्ड रामायण पाठ होता है जो अनवरत 24 घंटे तक चलता रहता है। मड़ियाहूं में जब शोरुम का उद्घाटन था तब ऐसा ही हुआ था। 24 अगस्त को रामायण का पाठ का समापन होगा, हवन पूजन होगा। इसी दिन शाम से शुरु हुआ भण्डारे का कार्यक्रम 25 अगस्त तक अतिथियों के आगमन तक चलता रहेगा।

जीजा का आशिर्वाद पाकर अभिभूत हुए विनोद सेठ
जौनपुर। हर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई पथ प्रदर्शक होता है जिसके कुशल मार्गदर्शन से उन्नति का राह आसान होता है और मंजिल मिलती है जैसी चाहत होती है। विनोद सेठ ने कहा कि पूजा कार्यक्रम में नन्हे लाल वर्मा जीजा जी का आशिर्वाद पाकर अभिभूत हूं। बोले कि समय समय पर अभिभावक के रुप में आपका मार्गदर्शन, स्नेह, प्यार मिलता रहता है। जेडी सिंह

About jaizindaram