जौनपुर। लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे ने बातचीत के दौरान कहां कि भ्रष्टाचार भारत जैसे महान देश के लिए बहुत बड़ा कोढ़ है। जो खत्म होना चाहिए।इसके लिए सभी भारतवासियों को संकल्प लेना होगा न हम भ्रष्टाचार करेंगे न होने देंगे।ईमानदार बनना होगा,ईमानदारी लानी होगी,सत्य बोलना होगा,कहां कि केंद्र सरकार व राज्य की सरकारें विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरुरत मंदों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करती है साथ ही जनबुनियादी सुविधाओं,बिजली, पानी, सड़क,चिकित्सा,शिक्षा के अलावा अन्य जनमानस से जुड़ी सेवाओं का ध्यान करती है।ऐसे में सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में धांधली नहीं होनी चाहिए,गुणवत्ता को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए।कहां कि आज देख लीजिए गावों के विकास के लिए सरकार अकूत धन ग्राम पंचायतों को दे रही है।ताकि गावों का विकास हो। लेकिन जनता के कुछ जो सेवक है गांव का विकास तो कर ही रहे है लेकिन खुद के विकास के लिए सरकारी धन का ऐन, केन प्रकारेण बंदरबाट कर रहे है। सरकार द्वारा आवंटित धन पूरा का पूरा ईमानदारी से गांव के विकास में लग लाय तो गांव शहर जैसा हो जाय। उन्होंने कहां कि जिले के रामनगर विकास खण्ड के ग्राम सभाओं में विकास कार्यों में व्यापक धांधली की आशंका है। जिला प्रशासन अथवा उत्तर प्रदेश सरकार ईमानदारी से जांच करा दे तो जमीनी सच्चाई जनता के सामने आ जायेगी।कहां रामनगर में भ्रष्टाचार नहीं शिष्टाचार होना चाहिए। जेडी सिंह