जौनपुर। संजय सिंह नेवढिया थानेदार के रुप में काम, काज संभाल लिये है।आगमन की खुशी में स्थानीय लोगों में उल्लास देखा जा रहा है।फेसबुक पर लोग लाइक और कमेन्ट कर रहे है। शुक्रवार 28अगस्त 2020 को रात्रि के 9 बजकर 40 मिनट पर फेसबुक पेज पर एक शानदार छवि दिखा तो गौर करने पर जानकारी हुई कि आप नेवढिया के नये थाना प्रभारी है। लाइक करने वाले 73 लोग और कमेन्ट करने वाले 40 लोग नजर आये है।कमेन्ट में ज्यादा लोगों ने आपका स्वागत है कि बात कहीं तो कुछ लोगों ने जय हिंद लिखकर अपने नये थाना प्रभारी का स्वागत किये।जबकि कुछ ने जय हो की बात कहीं।वहीं कुछ ने यह भी सवाल किया कि मुलाकात हुई क्या। जेडी सिंह
Home / खबर विशेष / फेसबुक पर एक नजर :: नेवढिया के नये थानेदार से मुलाकात हुई क्या,आपका स्वागत है,जय हिंद