मडियाहू। जौनपुर। यूपी सहकारी ग्राम विकास बैैैंक मड़ियाहू के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता,
डॉ_अजय_कुमार_सिंह के विजयश्री प्राप्त करने पर भाजपा कार्यकर्ताओ,नेताओं ने खुुशी जताते हुुए हाार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।फेेसबुक के माध्यम से लोगों ने खुशी जाहिर की है। जीत पर भाजपा के डा•अजय सिंह,समशेेर सिंह,सुनील सिंह डौडी,सुनील सिंह बर्राह, विनोद सेठ, व्रम्हदेव तिवारी, मोहन राजभर,अरुण कुमार मिश्र,रतनाकर आदि सहित दर्जनों लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खुुशी जाहिर की है। जेेडी सिंह