जौनपुर। जिले के रामनगर ब्लाक मुख्यालय की राजनैतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं कहीं जा सकती,कुछ खण्ड विकास अधिकारी, वर्षो तक काम करके विकास को आगे बढ़ाये तो कुछ महीनों में स्थानांतरित हो गये। सरकार के कामकाज में राजनैतिक हस्तक्षेप जरूरत से ज्यादा है। ऐसी चर्चा मंगलवार को दोपहर से ब्लाक परिसर में तब शुरू हुई, जब यह बात सामने आयी कि खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार कुशवाहा का स्थानांतरण हो गया,फिर क्या चर्चा हुआ रुक गया। बीडीओ की सूची को देखे तो पता चलता है,कुछ, तो कुछ महीने काम किये,कुछ तो साल,कुछ सालों तक काम किये। कुछ अधिकारी, कर्मचारी यहाँ तक कहते सुने गये, यहाँ काम करने लायक नहीं है।बहुत लोग जैसी चर्चा थी कि स्वेच्छा से स्थानांतरण करवा लियें। रामनगर विकास खण्ड छेत्र में विकास कार्य भी काफी हद तक हुआ है। ग्राम सभाओं में प्रधान के अलावा विकास कार्यों को कराने वाले और लोग सक्रिय है,जिनका वर्चस्व है होता वही है जो वह चाहते है। सत्ता की ताकत का ऐसा दुरुपयोग कम ही देखने को मिलेगा,खबर लिखने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जैसा कि पहले से होता आ रहा है,जान रहे चाहे जाय,पत्रकारिता मिशन के तहत सच्चाई बयां करता रहूँगा,मै सत्य आवाज हूँ, जय हिंद, जय भारत .जेडी सिंह संपादक