मड़ियाहूं। जौनपुर। राजस्व विभाग के कार्यप्रणाली को लेकर बार एसोसिएशन मड़ियाहूं के अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने चिंता जताई है। उन्होंने कहां कि कुछ लेखपाल ऐसे हैं जो किसानों, जनता, में विवाद पैदा करके एक तो उन्हें परेशान करते है साथ ही अवैध तरीके से धन उगाही की मंशा रखते है। जिस पर अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा कुछ राजस्व निरीक्षक द्वारा धारा 24 पक्की नाप व पत्थरगड्डी के नाम पर जो धन उगाही हो रहा बंद होना चाहिए। धारा 116 में फाट के नाम पर वादकारियों को परेशान किया जा रहा है और लालच की मंशा रहती है। वैसे चाहिए 15 दिन के अंदर फाट बनाकर एसडीएम न्यायालय मे प्रस्तुत किया जाय।लंबित मामलों में नोटिस के अभाव मे जो विचाराधीन मामले है। नोटिस का तामिला कराकर शासन के मंशा के अनुसार जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय। धारा 34 व 67( 1) के निस्तारण में न्याय दिखना चाहिए। एसडीएम न्यायालय मे पत्रावालियों के रख रखाव मे अनियमितता है।जिसे दूर किया जाना चाहिए। निचली अदालत को भी इसके लिए आगाह किया जाय। उन्होंने कहा निवर्तमान एसडीएम और वर्तमान को इस संबंध मे अवगत कराया गया है। जेडी सिंह