BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहूं विधायक के कारनामों ने मचाया तहलका,जौनपुर जिले का तीसरा बड़ा विद्युत उपकेंद्र ठाठर मे स्थापित किया जा रहा,चौबीस घंटे करेन्ट सप्लाई की संभावना, विकसित उत्तर प्रदेश की बानगी

मड़ियाहूं विधायक के कारनामों ने मचाया तहलका,जौनपुर जिले का तीसरा बड़ा विद्युत उपकेंद्र ठाठर मे स्थापित किया जा रहा,चौबीस घंटे करेन्ट सप्लाई की संभावना, विकसित उत्तर प्रदेश की बानगी

ठाठर ग्राम पंचायत में तीसरे बड़े विद्युत उपकेंद्र के लिए जमीन का सीमांकन।
रामपुर।जौनपुर। मड़ियाहूं विधायक डा.आरके पटेल के कारनामों ने तहलका मचा दिया है। विधायक हो तो ऐसा की चर्चा जनमानस के बीच जोर,शोर से हो रहा है। विद्युत समस्या का समाधान है। जर्जर तारों, खंभों का बदलाव, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि,पावर स्टेशन खुलवाने का जोर कहीं न कहीं से मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। विद्युत करेन्ट की भरपूर चौबीस घंटे आपूर्ति से इन्कार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के ठाठर ग्राम पंचायत स्थित गोदाम घाट के पास शुक्रवार शाम 6 बजे एक बड़े पावर हाउस के निर्माण हेतु जमीन का सीमांकन किया गया। मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं नवीन कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। यहां पहले से 15 लोगों को जमीन का पट्टा आवंटित था। एसडीएम ने पट्टेदारों से बातचीत कर जमीन को एक तरफ स्थानांतरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
इसी दौरान ट्रांसमिशन एक्चीयन ज्ञानेंद्र यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और जानकारी दी कि जौनपुर जिले में तीसरा बड़ा विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा। यह उपकेंद्र 220, 132 और 33 केवी की क्षमता का होगा, जो क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि पावर हाउस उपकेंद्र के निर्माण हेतु योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है और कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी 15 पट्टेदारों को जमीन का समुचित आवंटन सुनिश्चित करते हुए सीमांकन किया जाए, ताकि उपकेंद्र निर्माण कार्य में किसी तरह की रुकावट न हो। साथ ही उन्होंने मौजूद अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, पूर्व प्रधान प्रदीप पटेल, सुनील पाल, योगेंद्र पटेल, सुनील पटेल, सभाजीत पटेल, प्रमोद पटेल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। पावर हाउस निर्माण की इस पहल से क्षेत्र की बिजली समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino