BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / स्थानीय निकाय प्रतिनिधि प्रिन्सू सिंह का जौनपुर भ्रमण,वायरल वीडियो से विरोधी लगा रहे राजनैतिक ताकत का अन्दाजा

स्थानीय निकाय प्रतिनिधि प्रिन्सू सिंह का जौनपुर भ्रमण,वायरल वीडियो से विरोधी लगा रहे राजनैतिक ताकत का अन्दाजा

जौनपुर। स्थानीय निकाय प्रतिनिधि वृजेश सिंह प्रिन्सू भ्रमण पर है।ग्राम प्रधानो,छेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों से तय कार्यक्रम के तहत मिलन कर रहे है। स्वागत के क्रम में माला पहन रहे है और पहना रहे है।माननीय जनों की समस्याओ को सुन रहे है और निस्तारण कर रहे है। कुछ प्रपोजल पर काम शुरु होने की बात कह रहे है। तरती में जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर मौर्य के यहां आयोजित मिलन समारोह में रामनगर विकास खण्ड के माननीयो की भीड़ रहीं।सम्मान का आदान,प्रदान हुआ। हंसी के ठहाके भी लगे।मीडिया से बातचीत में एम एल सी ने कहां कि नवम्बर, दिसम्बर में स्थानीय निकाय का चुनाव हो सकता है।दरअसल प्रिन्सू के विचरण के राजनैतिक मायने है।स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में मतदाताओ से अभी से मिलन कर उनकों अपनी ओर आकर्षित करना है। प्रिन्सू बनेवरा और नेवढिया में भी लोगों से मिलन किये। खास बात है कि प्रधान, छेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के अलावा भारी तादाद में कार्यक्रम में जनता,जनार्दन का आना कहीं न कहीं से पूर्व सांसद धन्जय सिंह के ग्लैमर का प्रभाव दिख रहा है ऐसा जान पड़ता है। प्रिन्सू धन्जय सिंह के खासम खास है जो सर्व विदित है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कला सिंह के जीत के बाद यदि दोबारा प्रिन्सू स्थानीय निकाय प्रतिनिधि बनते है तो गांवो के विकास की चाभी धन्जय गुट के पास होगी,एक बात और है विधान सभा चुनाव में इस गुट की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।मिजाज किधर होगा यह तो वक्त पर पता चलेगा।तरती मिलन समारोह में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह बर्राह,राजेश्वर सिंह,रमाशंकर तिगुनाइत,लोलारख सिंह, जनक मौर्य, चन्द्र भूषण सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ,नागेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान वोधीपुर, अजय सिंह पप्पू समाज सेवी, नवापुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।अखिल भारतीय छत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष युवा नेता संतोष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के वायरल वीडियो में राजनैतिक विद्वान कौन, कौन उपस्थित है को जानकर राजनीति के मायने जान रहे है और लोगों को बता रहे है। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino