BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / गांवो में शहर जैसी सुविधा,यूपी में मोदी और योगी की लहर कायम जनता दोबारा सत्ता देने को बेताब,जयेश सिंह

गांवो में शहर जैसी सुविधा,यूपी में मोदी और योगी की लहर कायम जनता दोबारा सत्ता देने को बेताब,जयेश सिंह

मछलीशहर। जौनपुर। भाजपा के जिला मंत्री जयेश सिंह ने बातचीत के दौरान कहां कि उत्तर प्रदेश के गावों में शहर जैसी सुविधा मुहैया कराने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। विकास सबके आखों के सामने है।अटल मनरेगा पार्क लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।सुबह, शाम गांव के लोग पार्कों में जाकर व्यायाम करते है।सुकून भरा सांस लेते हैं और छोड़ते है। बच्चों का उछल,कूद और झूला झूलने का क्रम चलता रहता है।उज्जवला योजना के तहत जरूरत मंदों को गैस कनेक्शन मिला,चूल्हा का धुआं अब न के बराबर दिखता है। खेल कूद के मैदान को सुव्यवस्थित व सुसज्जित किया गया,ताकि युवाओं में खेल के प्रति रुझान बने, बाहर शौच की कुप्रथा लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास की कथनी को कर दिखाया। केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको मिल रहा है। कहां कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मोदी जी और योगी जी की लहर चलेगी। भाजपा पुनः सरकार बनायेंगी। कहा कि जनता जानती है कहां उसका हित है। जनता ही विरोधी पार्टीओ को चारों खाने चित्त कर देगी। जेडी सिंह

About jaizindaram