** लायंस क्लब जौनपुर के 37 वें स्थापना दिवस पर चार्टर सदस्य सम्मानित **
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने अपना 37 वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह नगर के खाना खजाना होटल के हाल में शनिवार को देर शाम आयोजित किया, जिसमें चार्टर सदस्यो ने दीप प्रज्वलित कर व केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्थाध्यक्ष लायन मदन गोपाल ने आये हुए लोगों का स्वागत किया तथा चार्टर सदस्य ला अरुण त्रिपाठी, ला सुरेश चन्द्र गुप्ता को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा कोविड से आकस्मिक निधन के कारण स्वर्गीय चार्टर सदस्य ला राजेंद्र कपूर जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि जौनपुर व आसपास के क्षेत्रो के लोगो को सेवा पहुचाने के उद्देश्य से 1985 मे लायन्स क्लब जौनपुर मेन की स्थापना हुई और आज यह संस्था जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था के रूप मे जानी जाती है।
चार्टर सदस्य अरुण त्रिपाठी ने 1985 में लायंस क्लब जौनपुर के गठन के अनुभव को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आज जनपद जौनपुर में लायंस क्लब की विभिन्न शाखाएं लायंस क्लब जौनपुर मेन की ही देन है।
इस अवसर पर चार्टर सदस्य रहे ला लखन श्रीवास्तव ने पुनः लायंस क्लब जौनपुर की सदस्यता ग्रहण की। इस समारोह के कार्यक्रम संयोजक डॉ बीएस उपाध्याय, डॉ एम एम वर्मा, डॉ एनके सिन्हा, डॉ अजीत कपूर, डॉ विकास रस्तोगी रहे।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, कविता वर्मा, पुष्पा श्रीवास्तव, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, गीता गुप्ता, सुधारानी, डॉ संदीप मौर्य, सोमेश्वर केसरवानी, शकील अहमद, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरी, संजय केडिया, संजय सिंघानिया, अनिल वर्मा, संदीप पाण्डेय, गोपीचंद साहू, शत्रुघ्न मौर्य, रामकुमार साहू, अनिल गुप्ता, संजीव मौर्य, सिद्धार्थ मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, आर.पी. सिंह, अशोक मौर्य, डॉ संदीप मौर्य उपस्थित रहे।