BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मशाल जला,पल्लवी को अपना दल का कमान मिला,सौम्यता से तरकश से तीर निकला,भाजपा और अनुप्रिया पर चला,सपा से गठबंधन संभव

मशाल जला,पल्लवी को अपना दल का कमान मिला,सौम्यता से तरकश से तीर निकला,भाजपा और अनुप्रिया पर चला,सपा से गठबंधन संभव

प्रयागराज। तरकश से तीर निकले और गहि,गहि कर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के नीयत और नीति पर चलाये गये।बेतहाशा तेजी से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी देने के नाम पर वादा खिलाफी,अन्याय,शोषण जैसे मुद्दे को अपना दल कमेरावादी द्वारा सरदार पटेल संस्थान आलोपी बाग में आयोजित राष्ट्रीय महाअधिवेशन में उठाया गया। दिन बुद्धवार,22 सितम्बर 2021 समय लगभग दोपहर के बाद सायंकाल के मध्य ऐतिहासिक छण था। कमेरावादी विचारधारा से जुड़े लोगों की अपार भीड़ थीं। आकड़ेबाज 60 से सत्तर हजार की भीड़ का अनुमान लगा रहे थे। इस बीच पल्लवी पटेल का धारा प्रवाह ओजस्वी भाषण शुरु हुआ। फिर क्या जोश और उल्लास से लोग सराबोर हो गये। पल्लवी ने कहां कि एक करोड़ नौकरियां देने की बात हुई थी,आज दो,दो करोड़ नौकरियां जा रहीं हैं।क्या नौकरियां नहीं है,है, सारे समाज को नौकरीया दी जा सकती है। लेकिन प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की नीति और नीयत में खोट है युवा बेरोजगारी के हालत में माली अवस्था से कमजोर हो गया है, अफसोस है डिग्रीया लिये सड़कों पर घूम रहा है। कोरोना काल की वंदिशो से नौकरियां चली गयी। जिसका रोजगार बचा हुआ है उसके भुगतान में कटौती की जा रही है, 59 हजार शिक्षक भर्ती मामले में बताया कि माता कृष्णा पटेल राज्यपाल से मिली और हजारों लोगों से हस्ताक्षर युक्त आवेदन उनको सौपी और शिक्षकों को उचित अधिकार दिये जाने की मांग की। महंगाई डायन खायें जात है। सरसों का तेल सौ रुपये लीटर,अरहर की दाल 140 रुपये किलो बिक रहा है।,बिजली, पेट्रोल,डीजल मंहगा। जेबे लोगों की खाली है। आर्थिक तंगी ऐसी है कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं,हर कोई परेशान है, कहां कि मंच पर उपस्थित पदाधिकारीओ की जेब टटोला जाय तो चिल्लर निकलेगा,नहीं तो दस के बीस के पच्चास के नोट निकलेगे। 5सौ की नोट तो बहुत कम लोगों के पास होगा। लागू तीन कृषि कानून वापस लिये जाने चाहिए। किसानों के आन्दोलन में अपना दल कमेरा साथ है। कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहां कि अपना दल की स्थापना डाक्टर सोने लाल पटेल ने इसलिए की थी कि कमेरा समाज के लोग सामाजिक और राजनैतिक तौर से पिछड़े थे। सामाजिक न्याय और राजनैतिक जिम्मेवारी का उद्देश्य था। अपना दल आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया गया। नेस्तनाबूत करने का हर संभव प्रयास जारी है। घरों में बच्चों का नाम कोई विभीषण नहीं रखता। एक मछली सारे तालाब को गंदी कर देती है। लाखों कमेरावादी विचारधारा से जुड़े लोगों के साथ विश्वासघात किया गया। भीड़ की उपस्थित पर बोलीं पूरा विश्वास हो गया है डाक्टर साहब के मिशन को पल्लवी के साथ मिलकर आप सभी लोग मजबूती से आगे बढ़ायेंगे। कहां कि आज कमेरा मिशन का कमान मशाल सौपकर
पल्लवी को सौप दिया गया है।महाअधिवेशन में अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। माता कृष्णा पटेल और पल्लवी का माला पहनाकर लोगों ने स्वागत किया गया। अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पटेल व मडियाहू के युवा नेता विनय सिंह झगडू के साथ आधा दर्जन लोगों ने 15 किलो का गजरा माला पहनाकर कमेरा समाज की राजमाता का भव्य स्वागत किया। जौनपुर व मडियाहू से कई हजार लोग बसों,चार पहिया वाहनों से पहुंचे थे।जिसका मंच से कार्यक्रम के संचालक ने बार,बार आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजवन सिंह ने किया। संचालन गगन प्रकाश यादव ने किया। अवसर पर मुख्य रुप से गंगा राम यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उमेश मौर्य जिलाध्यक्ष वाराणसी,पंकज सिंह राष्ट्रीय महासचिव,प्रेम चन्द मौर्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,आनंद प्रकाश श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य सहित हजारों हजार लोग उपस्थित रहे। बड़े ही सौम्यता से तरकश से तीर निकाले गये और बिना नाम लिये भाजपा और अनुप्रिया पटेल पर चलायें गये।मीडिया ने पल्लवी से जब पूछा गठबंधन किससे हो रहा।बड़े ही साफगोई से बोली कि पिछड़ा और कमेरा समाज का जो हितैषी होगा वह कमेरावादी का साथी होगा। मतलब तो साफ है समाजवादी और कमेरावादी का गठबंधन लगभग हो गया है। कार्यक्रम में भी गठबंधन को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म रहा। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram