BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / बेहतर व सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लोग सदैव होते है सम्मानित

बेहतर व सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लोग सदैव होते है सम्मानित


एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए अध्यक्ष, ज़ोन व रीज़न चेयरपर्सन
रक्तदान पखवाड़े में लोगों ने 57 यूनिट रक्तदान किया
एक्सिलेंस अवार्ड लेकर जौनपुर पहुंचने पर यहां लायन्स सदस्यों ने कुमुद नर्सिंग होम के सभागार में अवार्ड प्राप्त पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दिया।
जौनपुर। लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल मण्डल 321ई का सत्र 2019-20 का ऐक्सिलेंस अवार्ड वितरण समारोह वाराणसी में हुआ। जिसमें लायन्स क्लब जौनपुर के अध्यक्ष अमित पाण्डेय, जौनपुर सूरज के अध्यक्ष राजेंद्र खत्री, लायन्स पवन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी, शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनोज जायसवाल व लायन्स गोमती अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव को ऐक्सिलेस क्लब अध्यक्ष अवार्ड एवं अशोक मौर्य व जागेश्वर केसरवानी को ऐक्सिलेंस ज़ोन चेयरमैन अवार्ड तथा शत्रुघ्न मौर्य को एक्सिलेंस रीज़न चेयरमैन अवार्ड तथा लायन्स क्षितिज अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व कैबिनेट सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सार्टिफिकेट आफ एप्रिसिएशन अवार्ड से तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर/ निवर्तमान मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा जी ने प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकुंद लाल टंडन जी ने कहा कि डा क्षितिज शर्मा का कार्यकाल बहुत ऐतिहासिक रहा। और पहली बार अपने मण्डल में इतने अधिक 95 एक्सीलेंस अवार्ड इंटरनेशनल से आया।
इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि बेहतर व सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सदैव सम्मानित होते हैं। अवार्ड मिलने से हौसला-अफजाई होती हैं और आगे सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। मेरे कार्यकाल के दौरान जौनपुर के सभी क्लबों ने अद्भुत व ऐतिहासिक कार्य किया जिसका परिणाम रहा जो यहां के सभी अध्यक्षों को इंटरनेशनल से अवार्ड मिला। आगे डा क्षितिज शर्मा ने बताया कि इधर ब्लड बैंक में हो रही कमी को देखते हुए 12 से 20 सितम्बर तक रक्तदान पखवाड़ा चलाया गया था। आई.एम.ए. ब्लड बैंक में सभी लायन्स क्लब, जेसीज क्लब, रोटरी क्लब संस्कार भारती सहित समाज सेवी संस्थाओं ने 57 यूनिट रक्तदान किया। इसके लिए उन्होंने सभी क्लबों व रक्तदान वीरों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अरुण त्रिपाठी, मनीष गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, डा वी एस उपाध्याय, डा अजीत कपूर, डा मदन मोहन वर्मा, दिलीप सिंह, नसीम अख्तर, रामकुमार साहू, जयकिशन साहू, वीरेंद्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, शकील अहमद, संजीव जायसवाल, ज़ीहशम मुफ्ती आदि ने स्वागत करते हुए बधाई दिया।

S M Mustafa

Lions club Jaunpur
Mob- 9415376515

About jaizindaram