BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / राजमाता कृष्णा पटेल का कारवां चल पड़ा,न्याय होगा स्थापित और अन्याय पडेगा कमजोर,झगडू सिंह

राजमाता कृष्णा पटेल का कारवां चल पड़ा,न्याय होगा स्थापित और अन्याय पडेगा कमजोर,झगडू सिंह

मडियाहू। जौनपुर। अपना दल कमेरावादी के मडियाहू विधान सभा के नेता विनय सिंह झगडू ने कहां कि न्याय को बढ़ावा देकर अन्याय को कमजोर किया जा सकता है। कहां कि न्याय की बात करने से मानव समाज मे साकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
जबकि अन्याय से नाकारात्मकता बढ़ती है।कहां कि अपना दल के संस्थापक डाक्टर सोने लाल पटेल की अवधारणा समाज में व्याप्त जातिवाद और सामाजिक असमानता के खिलाफ रही। वे सामाजिक न्याय और समानता के पंछधर थे।
अपने राजनीति के शुरुआती दिनों से ही वह समाज में व्याप्त जातिवाद और सामाजिक असमानता के खिलाफ थे। वे सामाजिक न्याय और समानता के हिमायती थे। समाज में व्याप्त सामाजिक असमानता और जातिगत शोषण के खिलाफ उन्होंने राजनीतिक लड़ाई शुरू की । उन्होंने राज्य भर में और देश के अन्य हिस्सों में कई विरोध प्रदर्शन और रैलिया भी की।
सामाजिक प्रेरणा के तहत 4 नवंबर 1995 को उन्होंने अपना दल नाम से एक राजनीतिक दल का गठन किया। श्री सिंह ने कहां कि जहां न्याय है वहां समानता हैं जहां अन्याय है वहां असमानता है। कहां कि आपसी भाईचारे के साथ अपनत्व का बोध करते हुए एक दूसरे का सहयोगी बन राष्ट्र को मजबूत बनाये यहीं हम सबकी अवधारणा होनी चाहिए। कहां कि राजमाता कृष्णा पटेल का कारवां चल पड़ा है,न्याय होगा स्थापित और अन्याय पडेगा कमजोर। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram