जौनपुर। कुंवरदास सेवाश्रम पचहटिया के प्रांगण में कोविड 19 से बचाव के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी सिंह CMO जौनपुर ने कोविड19 टीकाकरण के बारे में जौनपुर के आकंड़ों के बारे में जानकारी दी जिसमें अबतक जौनपुर में लगभग 31 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है और दिसंबर तक 100% आंकड़ों को पार कर लेना है जिसमें आप सभी जौनपुर वाशियो का सहयोग अपेक्षित है इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ एन के सिंह ने कहा कि कोविड से बचाव का मुख्य श्रोत टीकाकरण ही है जिससे बचाव संभव है जिसमें 18 साल के ऊपर के सभी बच्चों को टीकाकरण स्कूल के माध्यम से करना हम सबका प्राथमिकता है इसी क्रम में एम डी ए फाइलेरिया से बचाव के बारे में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया जिसमें सरिता मिश्रा PCI ने फाइलेरिया से बचाव के बारे में बच्चों को जानकारी दी मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राम अवध यादव पुव चिकित्सा अधिकारी ने भी कोविड टीकाकरण के बचाव के बारे में अपने वक्तव्य को रक्खा इसी क्रम में लायंस क्लब जौनपुर गोमती के अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं दिनेश श्रीवास्तव ने सामुहिक कोविड टीकाकरण के कैम्प के बारे में अपने अपने सुझाव रखे इस अवसर पर कालेज प्रिंसिपल आशारानी अखिलेश सिंह सुधा गौतम विरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे अंत आये हुए सभी आगंतुकों का आभार डा शकुंतला यादव ने व्यक्त किया