BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / कोरोना टीकाकरण: 18 साल के उपर तक का लक्ष्य नजदीक, दिसम्बर माह से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन का दिया जायेगा डोज, डा. राजीव यादव अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

कोरोना टीकाकरण: 18 साल के उपर तक का लक्ष्य नजदीक, दिसम्बर माह से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन का दिया जायेगा डोज, डा. राजीव यादव अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

जौनपुर। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सबको टीका लगना आवश्यक हो गया है। दो लहर की विभीषिका को देखते हुए शासन तीसरे लहर को रोकने के लिये प्रतिबद्ध है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक गाँव में कोविड बूथ लगाकर प्रथम और द्वितीय खुराक लोगों को दिया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव रामनगर विकास खण्ड के पंचायत भवन बुजुर्गा में वुद्धवार को वैक्सीन बूथ पर हो रहे टीकाकरण की समीक्षा कर रहे थे। बातचीत के दौरान कहां कि कोरोना की भयावहता से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाना चाहिए। कहां कि 30 नवम्बर तक जिले में 30 लाख 8228 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। कोशिश की परवानगी से मंजिल धीरे,धीरे बहुत नजदीक है। अभी तक 18 साल के उपर तक के लोगों के जान की हिफाजत की चिन्ता रहीं। दिसम्बर माह से 18 साल के नीचे के लोगों को वैक्सीन लगना शुरु हो जायेगा। कहां कि कोविडशील्ड का सेकेण्ड डोज 84 दिन पर लग रहा है। जबकि कोवैक्सीन का 28 दिन पर। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ,साथ आशा,आंगनवाड़ी, सफाई कर्मी,कोटदार,सेक्रेटरी,ग्राम प्रधान की भूमिका की सराहना की।वैक्सीन सबको लगना है,कोई छूटने नहीं पायेगा, ऐसी सरकार की मन्शा है। टीकाकरण बूथ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक रामनगर डा. राकेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino