BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सपा और सहयोगी दल की गर्जना, प्रशासन को छूटे पसीने,जौनपुर में अखिलेश, कृष्णा,ओमप्रकाश का भव्य स्वागत

सपा और सहयोगी दल की गर्जना, प्रशासन को छूटे पसीने,जौनपुर में अखिलेश, कृष्णा,ओमप्रकाश का भव्य स्वागत

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिले में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। आगमन पर अफरा,तफरी का माहौल रहा। जन सैलाब अखिलेश को देखने और मिलने का भरसक प्रयास करता रहा। अखिलेश जिन्दाबाद के नारों से जौनपुर शहर गूँज उठा। यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये गये थे। इधर अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के स्वागत में विनय सिंह झगडू कमेरा नेता मडियाहू सहित बहुतों पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता झण्डा लिये सोने लाल अमर रहे, माता कृष्णा पटेल जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थें। भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जिन्दाबाद के नारे लग रहें थें। सपा और गठबंधन दल के लोगों के जमावड़ा से शहर थोड़ा जाम दिखा,लेकिन जिला प्रशासन की मुस्तैदी से यातायात की सुगमता बनी रहीं। शोर, शराबा का माहौल अति उत्साह की वजह से था। अखिलेश भईया की दीवानगी, दीवानों के सर चढ़ कर बोल रहा था।

About jaizindaram