जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ विजय यात्रा रथ पर सवार होकर जिले के सभी विधान सभा सीटों का अपने नजरिये से टोह लिया। विजयी होने के लिये और विधान सभा चुनाव 2022जीतने के लिये संभावित जीताऊ उम्मीदवार की परख की। विजय यात्रा रथ पर भावी विधायक प्रत्याशी को बिठाया गया। बुद्धवार को अखिलेश यादव व कृष्णा पटेल अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का मडियाहू विधान सभा के मेजा गांव में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कमेरा नेता विनय सिंह झगडू मडियाहू ने चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। जैसे ही रथ उक्त स्थान पर पहुंचा हजारों कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। अखिलेश यादव, जिन्दाबाद, कृष्णा पटेल जिन्दाबाद के नारे से आसमान गुन्जायमान हो गया। वरिष्ठ नेता विनय सिंह झगडू को विजय यात्रा रथ में बुलाया गया। जहां उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। स्वागत में अभिभूती का मंजर दिखा। इधर यात्रा बस में पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,सुषमा पटेल मडियाहू भी नजर आयीं। जैसा कि चर्चा है कि अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की दिली चाहत है कि उनकी पार्टी को गठबंधन में मडियाहू विधान सभा की सीट मिलें। सफर रहा सुहाना अखिलेश ने सबके दिल की बात को जाना। उम्मीदवारी पक्की, नतीजे आयेंगे जल्द। ठीक इसी तरह जफराबाद, सदर,केराकत, मछलीशहर, शाहगंज, बदलापुर,मल्हनी आदि विधान सभा के उन भावी विधायक प्रत्याशीओ के बारे में सफर ,सफर मे सब कुछ जान गये। जो पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, रथ में बिठाया, आत्म मुग्ध किया। सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल,भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की भी विजय यात्रा रथ में उपस्थिति रहीं। कितने सीट पर जौनपुर जिले में सपा चुनाव लड़ेगी और कौन, कौन सी सीट गठबंधन दलों को देगी। जिस पर सबका निगाह टिका है। अखिलेश यादव के विजय यात्रा कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों, शुभ चिन्तकों में उल्लास का दिल में तूफान था,गगनभेदी नारे वायुमंडल मे गूँज रहे थे।जिधर देखिये लाल टोपी का जलवा था। अखिलेश भईया के प्रति ऐसी दीवानगी हमने कभी देखीं नहीं। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर