BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / माना जा रहा है कि जफराबाद विधान सभा से जगदीश नारायण राय बनाये जा सकते है सपा से उम्मीदवार,तस्वीर झूठ नहीं बोलती

माना जा रहा है कि जफराबाद विधान सभा से जगदीश नारायण राय बनाये जा सकते है सपा से उम्मीदवार,तस्वीर झूठ नहीं बोलती

जौनपुर। जफराबाद विधान सभा की राजनीति काफी दिलचस्प और गरम होती जा रहीं हैं। समाजवादी पार्टी से भी कई लोग टिकट पाने और चुनाव लड़ने का सपना मन में संजोये हैं। अखिलेश यादव के जौनपुर विजय यात्रा के दौरान कई संभावित विधायक प्रत्याशीओ से उन्होंने मुलाकात की।जैसा कि हवा मे तैर रही बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय को सपा से विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल सकता है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई है,जिसमें अखिलेश यादव और जगदीश नारायण राय काफी नजदीक दिख रहे हैं। वैसे भी जफराबाद विधान सभा में जगदीश नारायण राय की एक अलग छबि और पहचान है। माना जा रहा है कि राय साहब को जफराबाद से टिकट मिल सकता है। ऐसा समाजवादी गलियारों में भी चर्चा को सुना जा सकता हैं। खैर लोगों की निगाहें अखिलेश यादव पर टिकी हुई है। जेडी सिंह

About jaizindaram