BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मडियाहू विधान सभा जनचर्चा,तीन के इर्द-गिर्द घूम रहा सपा का टिकट

मडियाहू विधान सभा जनचर्चा,तीन के इर्द-गिर्द घूम रहा सपा का टिकट

जौनपुर। विधान सभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। संभावित भावी विधायक प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में जोर, शोर से जुटे है। मडियाहू विधान सभा सीट से अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है। अखिलेश यादव के विजय यात्रा के आगमन के दौरान अपना दल कमेरावादी पार्टी ने मडियाहू विधान सभा के मेजा गांव में अलग से भव्य कार्यक्रम करके लोगों को चौका दिया। इस दौरान कमेरावादी के नेता विनय सिंह झगडू मडियाहू ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया था। तभी से राजनैतिक गलियारों में यह चर्चा शुरु हुई कि यह सीट अपना दल कमेरावादी के गठबंधन में जा सकता हैं।इधर सपा यदि अपने पास सीट रखतीं है तो उसके पास चुनाव लड़ने के लिए श्रद्धा यादव और सुषमा पटेल दो प्रबल दावेदार हैं। माना यदि सपा किसी एक को टिकट देता है तो उसे अन्य के नाराजगी का दंश झेलना पड़ सकता है। हालांकि ये दो नाम इस समय सपा से टिकट के लिए दावेदारी में ज्यादे उछाल पर है। हालांकि सपा से चुनाव लड़ने वालों की लम्बी लाइन है। चर्चा है कि सपा के सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी के खाते में यह सीट जा सकता है और विनय सिंह झगडू चुनाव लड सकते हैं।आगे क्या होना है यह समय पर जानकारी होगी, साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सूझ,बूझ, समझ पर आधारित होगा, सपा चुनाव लड़ेगी या गठबंधन। जेडी सिंह

About jaizindaram