जौनपुर। अपना दल सोने लाल ने मडियाहू विधान सभा के भाऊपुर चौकी के पास आयोजित विजय संकल्प जन सभा के माध्यम से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। कडाके की ठण्ड और हल्का बूंदाबांदी के बीच भी पार्टी में आस्था रखने वालों का हुजूम डटा रहा,चपा रहा और यह जता भी दिया कि भाजपा और अपना दल एस का जलवा बरकरार रहेगा। भारत सरकार की मंत्री और एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया से मुखातिब हुई और पत्रकारो के सवालों का जबाब भी दिया। पंजाब में प्रधानमंत्री के सुरक्षा में हुई चूक पर बोलीं कि नरेन्द्र मोदी भारत देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके सुरक्षा के साथ जो अमानवीय कृत्य हुआ है वह निन्दनीय है। उन्होंने कहां कि गठबंधन बरकरार हैं। सीटों के बंटवारा को लेकर सकारात्मक बातचीत चल रही हैं। जनता, जनार्दन के प्रति उन्होंने आभार जताया और कहां कि सर्द मौसम और बारिश के बीच लोगों की उपस्थिति के लिए शीश झुकाकर नमन करतीं हूँ।कोई विधायक है और कोई बनना चाहता है,लाइन लगी है। आवेदन करने वालों की संख्या आधा दर्जन से अधिक हो गया है। मुख्ययत: देखा जाय तो लीना तिवारी विधायक है।जैसी की चर्चा है रवीन्द्र दूबे,आनंद दूबे भी अपना दल एस से मडियाहू विधान सभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिये आवेदन किये हैं। विजय संकल्प जन सभा में आप द्वय के समर्थकों की भीड़ को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। रवीन्द्र सिंह ज्योति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जनता को बांधे रंखा कार्य क्रम में मुख्य रुप से चन्द्रशेखर पटेल,सगीर खां,पप्पू माली सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह