BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह में चिकित्सकीय सेवा शुरु,जफराबाद विधायक ने किया पहल, डा.अर्जुन उपाध्याय संग अन्शुमान आये याद

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह में चिकित्सकीय सेवा शुरु,जफराबाद विधायक ने किया पहल, डा.अर्जुन उपाध्याय संग अन्शुमान आये याद

सतगुरु धाम। जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्राह का शनिवार दोपहर में जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहां कि बर्राह गांव चिकित्सा सेवा के लिये सुदूर तक जाना जाता है। बर्राह हास्पीटल के संस्थापक स्व. डा.अर्जुन उपाध्याय से लगाव था,आते, जाते रुकना होता था।उनका व्यक्तित्व महान था,उनका आदर भाव इधर से गुजरते वक्त दिल को कचोटता था।दुखद रहा अभी हाल ही के दिनों में डाक्टर साहब के विरासत को आगे बढ़ा रहे उनके नाती डा.अन्शुमान उपाध्याय का निधन हो गया। जिन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा के बेहतरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रस्ताव माँगा गया,सो इस स्थान को बेहतर समझा गया और तत्कालीन प्रधान सुनीता सिंह पत्नी दयाशंकर सिंह ग्राम सभा भटवार के माध्यम से जमीन प्रस्तावित हुआ और आज भव्य हास्पीटल का उदघाटन किया गया। उन्होंने कहां कि चिकित्सकीय सेवा शुरू हो गया है। 5 किलोमीटर परिधि के गांवो के लिए यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वरदान साबित होगा।अवसर पर लक्ष्मी सिंह सीएमओ जौनपुर,डा.राकेश सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मखडू,रामनगर, वंशराज सिंह प्रमुख सिरकोनी,वेदीराम प्रमुख प्रतिनिधि जलालपुर,भाजपा नेता लुट्टुर सिंह,सुनील सिंह,प्रदीप सिंह,उदयभान सिंह,अरविंद सिंह वकील, सुधाकर सिंह मुन्ना,बर्राह हास्पीटल के व्यवस्थापक दिलीप सिंह रबीस, मुन्ना सिंह प्रधान जवन्शीपुर, शिवशंकर सिंह प्रधान दोदापुर,नागेन्द्र सिंह प्रधान बोधीपुर,अजय सिंह पप्पू प्रधान प्रतिनिधि नवापुर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जेडी सिंह

About jaizindaram