BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अखिलेश यादव का आश्वासन ,मडियाहू विधान सभा से श्रद्धा यादव होगी पार्टी उम्मीदवार,समर्थकों में खुशी

अखिलेश यादव का आश्वासन ,मडियाहू विधान सभा से श्रद्धा यादव होगी पार्टी उम्मीदवार,समर्थकों में खुशी

जौनपुर। रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे खेतापुर गांव में सपा की पूर्व विधायक मडियाहू श्रद्धा यादव ने बातचीत के दौरान कहां कि टिकट को लेकर कोई असमंजस नहीं है। आश्वस्त हूँ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव से बातचीत हुई और कहां गया कि टिकट मिलेगा। चुनाव लड़ने की तैयारी करिये।उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता के बीच लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है।चुनावी मुद्दा क्या होगा तो उन्होंने कहां कि मडियाहू विधान सभा का चहुमुखी विकास करना ही ध्येय है। कहां कि सपा शासन काल में बहुत से ऐसे विकास कार्य है जो अधूरे है। विकास कार्य रुका पड़ा है। सबसे पहले उसको पूरा करना हैं। कहां कि रामपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने का शुरुआत मैंने करवाया। सर्वे हुआ। पत्रवाली बना जिला प्रशासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया।संयोग से आगे सपा की सरकार नहीं बनीं तो इस सरकार में रामपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया। उन्होंने कहां कि राईपुर वरुणा नदी पर सपा सरकार के कार्यकाल में पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ। पिलंर के साथ स्लैप पड़ने के बाबजूद भी आवाजाही नहीं शुरु हो सका। एप्रोच रोड़ बन गया होता तो पूल चालू हो गया होता। कहां कि अढनपुर में राजकीय इण्टर कालेज बनकर तैयार है। लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होने से पठन-पाठन आज तक शुरु न हो सका। कहां कि कादीपुर में आसरा योजना के तहत कालोनी बनकर तैयार है। आवंटन न होने से अनुपयोगी बना है और गरीब तपके के लोग इस लाभ से वंचित हैं।

About jaizindaram